केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार में उत्तर प्रदेश से आधा दर्जन सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है। जिन नामों पर अभी तक सहमति बनने की खबर है, उनमें बेनी प्रसाद वर्मा, सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, डॉ. संजय सिंह, जितिन प्रसाद और पी. एल. पुनिया अहम हैं। हालांकि राजकुमारी रत्ना सिंह, जफर अली नकवी और जगदंबिका पाल भी चर्चा में हैं। यूपी के नामों पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। इन दोनों की इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी बात हुई है। तीनों की राय है कि मंत्री ऐसे हों जो राजनीतिक तौर पर मजबूत होने के साथ ही प्रशासनिक कामकाज में भी दक्ष हों और जो यूपी में पार्टी को और मजबूत बनाने में अहम भूमिका अदा करें। राहुल के सुझाव पर राज्य के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की तैयारी है। राहुल चाहते हैं कि यूपी से ऐसे मंत्री बनाए जाएं, जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को 2012 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में मिल सके। इसीलिए ब्राह्माण, ठाकुर, मुस्लिम, वैश्य, पिछड़े और दलित सभी वर्ग से एक-एक मंत्री बनाने की तैयारी है।
No comments:
Post a Comment