Wednesday, May 20, 2009

''राहुल के कारण नहीं जीती कांग्रेस"

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को २१ सीटें मिलने का ोय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद राहुल गांधी को न देते हुए समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर ङ्क्षसह ने आज कहा कि ऐसा उनकी पार्टी की रणनीति में भूल के कारण संभव हो पाया है ।ङ्क्षसह ने एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को गांधी के प्रभाव के कारण अच्छी संख्या में सीटें नहीं मिली है बल्कि सपा की रणनीति में भूल के कारण मिली है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को मुख्य रूप से निशाने पर रखा जिस कारण कांग्रेस को बड़ी संख्या में सीटें मिली । सपा महासचिव ने कहा कि फर्रूखाबाद और प्रतापगढ़ की सीट पर उनकी पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा के कारण ही कांग्रेस के साथ उनका समझौता टूट गया। उन्होंने कहा कि वह उस समय अस्पताल में थे अन्यथा सपा उम्मीदवारों की इन दोनों सीटों पर घोषणा नहीं होने देते । उन्होंने माना कि कांग्रेस और सपा मिलकर लड़े तो प्रदेश की ८० में से ५० से ज्यादा सीटें जीते होते । उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो सीटें मांग रही थी उनमें रामपुर को छोड़कर उसने सभी सीटें जीत ली और वहां सपा दूसरे नम्बर पर भी नहीं रही ।ङ्क्षसह ने कहा कि गांधी आर्दशवादी है और उनमें अभी राजनीतिक प्रदूषण नहीं घुसा है । पर कुछ लोग जिनमें पत्रकार भी है उनकी चापलूसी में लगे है जो उनके लिये घातक है।सपा महासचिव ने कहा कि पिछली मनमोहन सरकार को संकट के समय में बचाने के बाद भी कांग्रेस के दूसरे और तीसरे दर्जे के नेता जिस तरह से उनकी पार्टी के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं उससे लगता है कि रणनीति में कहीं भूल हुई। उन्होंने कहा कि जिस तरह का बर्ताव कांग्रेस पार्टी कर रही है उससे दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार को हमने देश के हित में परमाणु करार के लिए समर्थन दिया था पर अब आगे से हम किसी भी दल से कोई बात करने में दिल से नहीं बल्कि दिमाग से बात करेंगे।

No comments: