प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को अपनी नई बनने वाली सरकार की प्राथमिकताएं स्पष्ट करने के साथ ही शुरूआती सौ दिन का एजेण्डा तैयार करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से विभिन्न मंत्रालयों को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं। केबिनेट सचिव एम. चंद्रशेखर विभिन्न मंत्रालयों के लिए पहले सौ दिनों के कार्यक्रमों और प्राथमिकताओं का लेखाजोखा तैयार कर रहे हैं। यह एजेण्डा मनमोहन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर मंत्रिमण्डल के समक्ष रखा जाएगा। मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि वे नए कार्यकाल में आर्थिक सुधारों को और आगे बढाएंगे।उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए स्पष्ट किया कि सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए मंत्रालयों के लिए समयबद्ध लक्ष्य तय किए जाएंगे। दूसरी पारी की प्राथमिकताएं - विकास के लिए आर्थिक सुधारों को आगे बढाया जाएगा।- आंतरिक सुरक्षा को दुरूस्त करना।- सरकार को अधिक प्रभावी, दक्ष, जवाबदेह और सक्रिय बनाया जाएगा। - चुनावी वादों को पूरा करने के लिए मंत्रालयों का समयबद्ध लक्ष्य। - राज्यों के साथ मिलकर केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन।
No comments:
Post a Comment