Thursday, May 28, 2009

स्वागत के साथ शिक्षा मंत्री को बताई समस्याएं

शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल का गुरूवार को बडग़ांव व लोसिंग पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया भी मौजूद थे।शिक्षा मंत्री के बडग़ांव पहुंचने पर आज उप सरपंच भुवनेश व्यास, जिला परिषद सदस्य विद्या शर्मा, इंटक नेता मणीभाई के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चारदिवारी बनाने तथा स्कूल में छात्र अनुपात में शिक्षक लगाने की मांग की।स्वागत कि समय जिला प्रमुख केवलचन्द लबाना, हेमंत श्रीमाली, रमेश पालीवाल, लक्ष्मण शर्मा, लेहरी गमेती, हेमशंकर गायरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।इसी क्रम में लोसिंग पहुंचने पर सरपंच बाबुलाल श्रीमाली, भगवानलाल श्रीमाली, चेनसिंह चंदाणा, रामलाल मेघवाल के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने सर्वशिक्षा अभियान में विद्यालय विकास प्रबंधन समितियों को सही तरीके से गठित करने व स्कूलों में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की।

No comments: