Sunday, May 24, 2009

जमीनी सच्चाई से दूर हो गए थे

माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने स्वीकार किया है कि पश्चिम बंगाल और केरल में पार्टी जमीनी सच्चाइयों से दूर हो गई थी। इसीलिए हम बुरी तरह हारे। एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में येचुरी ने कहा कि पार्टी चुनाव नतीजों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेगी। नेतृत्व में यदि कोई कमी रह गई तो इस बारे में भी चर्चा होगी। जून मध्य तक हम किसी निर्णय पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने हार के लिए माकपा महासचिव प्रकाश कारत के इस्तीफे से इनकार करते हुए कहा कि इस्तीफा देना अपनी जिम्मेदारी से दूर भागना है। पार्टी हार के कारणों की सामूहिक रूप से समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि येचुरी ने कहा कि इस सच्चाई से हम इनकार नहीं कर सकते कि चुनाव में हमारी भारी पराजय हुई है। पिछले दो दशकों में पहली बार ऎसा हुआ है, बगैर हमारे समर्थन के केन्द्र में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनी हो।

No comments: