Friday, May 22, 2009

भाजपा संसद सत्र के लिए रणनीति तैयार करने में जुट गई

नई सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही भाजपा आगामी संसद सत्र के लिए रणनीति तैयार करने में जुट गई। 2 जून से सत्र शुरू होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए पार्टी संसदीय दल की बैठक एक जून को बुलाई गई है। इसमें लोकसभा में नेता-उपनेता प्रतिपक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव किया जाएगा। चौदहवीं लोकसभा में लगातार सरकार की टांग खिंचाई करने वाले वामपंथियों ने मुख्य विपक्ष की भूमिका हथिया रखी थी किन्तु पन्द्रहवीं लोकसभा में भाजपा अपनी जगह वापस पाने की कोशिश करेगी। संप्रग सरकार को घेरने के लिए उसने पहला तीर महिला आरक्षण को निशाने पर रखकर छोडा है। भाजपा का कहना है कि अब आरक्षण विरोधी लालू-मुलायम की ताकत घट गई है लिहाजा कांग्रेस बिल लाए, वह पारित करा देगी। इस मुद्दे पर लेफ्ट पहले से ही साथ है।पार्टी महासचिव अरूण जेटली के अनुसार, राज्य विधानसभाओं और संसद में महिलाओं के लिए तैंतीस फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने वाला विधेयक कई सालों से लालू-मुलायम के विरोध के नाम पर लंबित है। पन्द्रहवीं लोकसभा में कांग्रेस के सामने इन्हें संतुष्ट रखने की कोई मजबूरी नहीं होगी लिहाजा वह सत्र की शुरूआत में ही बिल लाए और भाजपा-लेफ्ट के समर्थन से पारित कराए।लोकसभा चुनाव के नतीजों से सबक लेने की बात करते जेटली ने कहा कि भविष्य में कट्टरपंथी विचारधारा के लिए ज्यादा गुंजाइश नजर नहीं आ रही। अब मतदाता बहुत परिपक्व हो चुका है। राजनीतिक दलों से लेकर मीडिया तक सबने तमाम मुद्दों की बात कही-सुनी लेकिन संप्रग के पक्ष में मतदान स्थिर सरकार के मुद्दे पर हुआा। मनमोहन सिंह के बारे में जनता ने जाना कि वह काम करना चाहते थे लेकिन वामपंथियों और अन्य दलों ने करने नहीं दिया। उनकी पीडित प्रधानमंत्री की छवि का लाभ कांग्रेस को मिला जबकि लेफ्ट-लालू-पासवान-मुलायम को खामियाजा भुगतना पडा। भाजपा भी घाटे में रही। चौदहवीं लोकसभा में पार्टी के 138 सांसद थे। उम्मीद थी कि बीस की बढोतरी होगी जो कि कम हो गए। फिर भी उन्हें यकीन है कि फिर हालात अनुकूल होंगे।उत्तराखंड पर बोर्ड की बैठक आजउत्तराखंड में पार्टी सरकार बचाने की कोशिशों के बाबत जेटली ने बताया कि पर्यवक्षेक के तौर पर पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी और महासचिव थावरचंद गहलोत को देहरादून भेजा गया है। शनिवार को वे अपनी रिपोर्ट देंगे जिस पर संसदीय बोर्ड की बैठक में चर्चा के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऎलान कर दिया जाएगा। संसदीय बोर्ड की बैठक शाम पांच बजे बुलाई गई है।

No comments: