Wednesday, May 20, 2009

सत्रह लाख किसानों के कर्ज माफी की तैयारी

राज्य सरकार प्रदेश के 17 लाख 30 हजार किसानों के पचास हजार रूपए तक के अल्पकालीन फसल ऋण माफ करने की तैयारी में है। फैसले से सरकारी खजाने पर 3815 करोड से अधिक का बोझ पडेगा। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार 31 दिसम्बर 2008 की स्थिति में किसानों का पचास हजार रूपए तक का अल्पकालीन ऋण माफ करने जा रही है, लेकिन इसके लिए यह शर्त रहेगी कि वे बकाया ऋण राशि एक साथ जमा कर दें। प्राथमिक सहकारी समितियों के जरिए दिए गए इन ऋणों को माफ करने के लिए सरकार को 3815.69 करोड रूपए की व्यवस्था करनी होगी। मुख्यमंत्री इस सम्बंध में गुरूवार को समीक्षा बैठक लेने वाले हैं।

No comments: