Sunday, May 17, 2009

सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाएंगे : जेटली

लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद कांग्रेस से पिछडने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही पार्टी की ओर से यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि वह सक्रिय विपक्ष भेमिका निभाएगी। राजधानी में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने कहा कि जनादेश कांग्रेस के पक्ष में गया है और हमें उम्मीद के मुताबिक कम सीटें मिली हैं।जेटली ने कहा कि पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई जाएगी। उसमे तय किया जाएगा कि आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से कांग्रेस सुप्रीमो मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बधाई दी गई है। साथ में यह भी कहा गया है कि अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाई जाएगी। जहां तक पार्टी के अंदर का सवाल है, तो यह समय हार की समीक्षा करने का है।

No comments: