Sunday, May 17, 2009

लालू और पासवान बैठक में शामिल होने का न्योता

लोकसभा चुनाव में यूपीए की जीत के बाद कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में नई सरकार बनाने
की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार गठन पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को पार्टी की कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। इसके बाद यूपीए नेताओं की औपचारिक बैठक होने की संभावना है। इस बीच, पूर्ण बहुमत के आंकड़े से करीब 12-15 सीट दूर यूपीए ने नए सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दरियादिली दिखाते हुए लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान जैसे पुराने सहयोगियों को भी याद किया, जिनका प्रदर्शन इस बार काफी खराब रहा है और उन्होंने चुनाव से पहले यूपीए का साथ छोड़ दिया था। सूत्रों के मुताबिक सोनिया ने शनिवार रात आरजेडी के मुखिया लालू और एलजेपी के नेता रामविलास पासवान से फोन पर बात की। सोनिया ने दोनों को दिल्ली में रविवार को होने वाली बैठक में शामिल होने का न्योता दिया। सबसे पहले संसदीय दल की बैठक में मनमोहन सिंह को नेता चुना जाएगा। इसके बाद यूपीए के सहयोगी दलों की बैठक होगी। लालू यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और उनके 3 बजे तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है। कांग्रेस सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, बहुमत जुटाने के लिए कांग्रेस बड़ी पार्टियों के बजाय छोटी पार्टियों पर नजर गड़ाए बैठी है। इसकी वजह यह है कि इससे कांग्रेस पर अहम मंत्रालय किसी सहयोगी दल को देने का दबाव नहीं रहेगा। यही कारण है कि कांग्रेस के नेता नहीं चाहते कि समाजवादी पार्टी को सरकार का हिस्सा बनाया जाए। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ से कहा कि हमें 12-15 सीटों की जरूरत है और इसके लिए कई छोटी पार्टियां व निर्दलीय समर्थन देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा।

No comments: