Friday, May 22, 2009

पहली प्राथमिकता मध्यप्रदेश

शपथग्रहण के बाद कमलनाथ ने कहा कि उनकी कर्मभूमि होने के कारण मप्र स्वाभाविक रूप से उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि निवेश कम होने के कारण मध्यप्रदेश अभी बाकी राज्यों से पिछडा हुआ है। उनका प्रयास होगा कि वह राज्य सरकार के साथ तालमेल बिठाकर प्रदेश में अघिक से अघिक निवेश करवाएं। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केन्द्र पर राज्य के साथ भेदभाव के आरोप पर उन्होंने कहा कि सभी आरोप झूठे और राजनीतिक हैं जो चुनाव के साथ ही खत्म हो गए। कमलनाथ ने कहा कि यूपीए सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर कृषि क्षेत्र में क्रांति लाना है।

No comments: