शपथग्रहण के बाद कमलनाथ ने कहा कि उनकी कर्मभूमि होने के कारण मप्र स्वाभाविक रूप से उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि निवेश कम होने के कारण मध्यप्रदेश अभी बाकी राज्यों से पिछडा हुआ है। उनका प्रयास होगा कि वह राज्य सरकार के साथ तालमेल बिठाकर प्रदेश में अघिक से अघिक निवेश करवाएं। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केन्द्र पर राज्य के साथ भेदभाव के आरोप पर उन्होंने कहा कि सभी आरोप झूठे और राजनीतिक हैं जो चुनाव के साथ ही खत्म हो गए। कमलनाथ ने कहा कि यूपीए सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर कृषि क्षेत्र में क्रांति लाना है।
No comments:
Post a Comment