Sunday, May 17, 2009

कांग्रेस ने 11 साल बाद जीत का खाता खोला

अजमेर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने 11 साल बाद जीत का खाता खोला है। कांग्रेस के सचिन पायलट लोकसभा चुनाव में 76135 मतों से विजयी रहे। भाजपा का वैश्य कार्ड काम नहीं आया। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को हुई मतगणना में लोकसभा चुनाव में भाजपा को आठ में से छह विधानसभा क्षेत्रों में हार का मुंह देखना पडा। कांग्रेस ने दूदू, केकडी, मसूदा, पुष्कर, नसीराबाद और अजमेर दक्षिण में जीत दर्ज की है। भाजपा को अजमेर उत्तर और किशनगढ में बढत मिली है। चुनाव का नतीजा दोनों ही दलों के लिए अप्रत्याशित रहा। कांग्रेस को 25 हजार से जीत की उम्मीद थी, लेकिन इसके तीन गुना मत मिले। दूसरी ओर भाजपा के लिए यह बडी हार है। मतगणना के नतीजे आने के बाद भाजपा ने हार स्वीकार कर ली। गौरतलब है कि लोकसभा में पिछले बीस सालों से अजमेर से भाजपा का दबदबा रहा है। सिर्फ एक बार 13 महीने की सरकार के समय 1998 में कांग्रेस की डॉ. प्रभा ठाकुर जीती थीं।सचिन का दिल्ली कूचअजमेर संसदीय सीट जीतने के बाद सचिन पायलट दरगाह जियारत और पुष्कर में पूजा-अर्चना के बाद सीधे दिल्ली रवाना हो गए।"सूद सहित करेंगे विकास"नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद सचिन पायलट ने कहा कि अजमेर जिला पिछले बीस सालों में विकास की दौड में पिछड गया है। अब कांग्रेस सत्ता में आई है तो सूद सहित विकास कराएंगे। पायलट ने चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कठिन परिस्थितियों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस तरह काम किया वह काबिले तारीफ है। आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा।

No comments: