Saturday, May 30, 2009

संसदीय सचिव को पीटा

अजमेर से करीब चालीस किलोमीटर दूर विजयनगर कस्बे में आज अजमेर संसदीय सीट से चुनाव जीत कर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री बने सचिन पायलट की सभा में राज्य के संसदीय सचिव ब्रह्म देव कुमावत को मंच से धक्का देकर कुछ युवकों ने कथित तौर पर मारपीट की। कुमावत ने कहा, कांगे्रस के पराजित उम्मीदवार रामचन्द्र चौधरी के इशारे एवं पूर्वनियोजित षड्यंत्र के तहत मुझे मंच से धक्का देकर मारपीट की गई जिससे मुझे अन्दरूनी चोटें आई हैं।कुमावत को उस समय मंच से धक्का देकर मारपीट की गई जब सचिन पायलट के अजमेर लोकसभा सीट से जीतने के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की खुशी में कांगे्रस पार्टी ने उनके अभिनंदन में स्वागत सभा रखी थी। कुमावत के सहयोगी के अनुसार, संसदीय सचिव कुमावत के साथ मारपीट के वक्त सचिन पायलट मंच पर मौजूद थे।पुलिस सूत्रों के अनुसार कुमावत के साथ मारपीट के बाद सभा में भदगड़ मच गई। इसी दौरान कुमावत और कांगे्रस के रामचन्द्र चौधरी के समर्थकों के बीच हाथापाई होने पर पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को तितर बितर किया। कुमावत ने आरोप लगाया, मुझे पहले से ही आभास था कि रामचन्द्र चौधरी कोई हरकत कर सकते हैं। चौधरी अपनी हार नहीं पचा पा रहे हैं। अपनी हार से बौखला कर उन्होंने यह हमला करवाया है।उन्होंने कहा, यह घटना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। चौधरी कांगे्रस के पदाधिकारी हंै। मैं चौधरी के खिलाफ जल्दी ही पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाउंगा। संसदीय सचिव ने कहा कि घटना के वक्त सचिन पायलट मौजूद थे। इस घटना के बाद पायलट सभा को सम्बोधित किए बिना नसीराबाद के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद नहीं थे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हिम्मत अभिलाष टांक ने फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। पुलिस सूत्रों ने सभा के दौरान कुमावत के साथ मारपीट होने तथा हंगामा होने की घटना की पुष्टि करते हुए कहा, रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। अभी तक किसी पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दी है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में मसूदा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार कुमावत ने कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद चौधरी को पराजित किया था। चुनाव में कांगे्रस को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर ब्रहम देव कुमावत ने कागे्रस को समर्थन दिया था।इधर, विजयनगर के थानाधिकारी कैलाश चन्द्र ने कहा, सचिन पायलट की मौजूदगी में अजमेर डेयरी संघ के रामचन्द्र चौधरी के कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव कुमावत को मंच से धक्का देने के बाद उनसे मारपीट की। घटना के वक्त सचिन पायलट मंच पर मौजूद थे। कैलाश चंद के अनुसार, चौधरी और कुमावत समर्थकों में हाथापाई होने के बाद पुलिस ने सचिन पायलट और रामचन्द्र चौधरी को सुरक्षा घेरे में निकाल कर नसीराबाद रवाना कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कुमावत के समर्थकों ने चौधरी समर्थकों पर पथराव किया और मारपीट की। उन्होंने बताया कि कुमावत समर्थकों ने संसदीय सचिव के साथ मारपीट के विरोध में विजयनगर कस्बा बंद करने का आह्वान कर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करवा दिए। उन्होने कहा कि फिलहाल किसी की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

No comments: