Thursday, May 28, 2009

राहुल की दाडी की चर्चा

राहुल गांधी गुरूवार को कुछ बदले हुए नजर आए। जहां 6 दिन पहले मंत्रिमंडल गठन के दिन वे क्लिन सेव और पत्रकारों से कम बातें कर रहे थे वहीं गुरूवार को वे बदले हुए थे। नेताजी वाली वेशभूषा और स्टाइलिश हल्की बढी हुई दाडी में गंभीर नजर आ रहे थे। अग्रिम पंक्ति में बीएल जोशी के समीप बैठ कर राहुल ने शपथ ग्रहण को देखा और उसके बाद जलपान में पहुंचे। वहां पहुंचते ही पत्रकारों ने उन्हें घेरे में ले लिया। उन्होंने सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की। इस दौरान वहां आए मेहमानों में उनसे मिलने की उत्सुकता तो थी ही, साथ ही उनकी दाडी भी चर्चा का विषय बनी थी।मैं भी पूछ लूं सवालराहुल को घेरे पत्रकार उस समय चौंक गए जब पीछे से आवाज आई में भी सवाल पूछ लूं। जैसे ही पत्रकारों ने उस तरफ देखा तो सामने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी थी। पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि राहुल से पूछें। कांग्रेस अध्यक्ष शायद चिंतित हो गई थी कि काफी समय बीत गया पत्रकार राहुल को क्यों नहीं छोड रहे हैं। सवाल पूछने के बहाने उन्होंने पत्रकारों का ध्यान बांटा और उसी का लाभ उठाते हुए राहुल अपनी मां के साथ घर के लिए निकल पडे।जयराम रमेश, सामी और सौगात जल्दी मेंपिछली बार कमलनाथ जल्दी में थे तो इस बार जयराम रमेश, नारायण सामी और सौगात राय जल्दी में थे। हुआ यूं कि जयराम रमेश ने शपथ ली और वहां पर औपचारिकताएं पूरी करने के बजाए वापस लौटने लगे। बुलाने पर उन्हें गलती का अहसास हुआ। इसके बाद सामी और राय तो इतनी जल्दी में थे कि राष्ट्रपति के बोलने से पहले ही शपथ पढने लगे। राष्ट्रपति द्वारा ध्यान दिलाने पर दोनों ने सॉरी बोल फिर शपथ ली। उनकी इस हरकत पर राष्ट्रपति भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई। खंडेला ने मिलाया पत्नी कोकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंत्री बने नेता अपने परिवार वालों को मिलाने का कोई मौका नहीं छोड रहे थे। सचिन को तो अपने परिवार वालों को मिलाने में कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि उनको सोनिया गांधी पहले से जानती थीं। खंडेला ने मौके का फायदा उठाया और अपनी पत्नी और बेटे को भी सोनिया गांधी से मिलवाया। सोनिया गांधी सभी से स्नेह से मिल रही थी। खंडेला ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उनके साथ परिवार समेत फोटो भी खिंचवाया। मुख्यमंत्री गहलोत की बधाई भी स्वीकार की।

No comments: