वरूण गांधी पर लगे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को केन्द्र सरकार की स्वीकृति मिलने पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है "ये तो होना ही था"। भाजपा महासचिव एवं प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। आतंककारी अजमल कसाब और उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित विधायक मुख्तार अंसारी तक पर भी रासुका नहीं लगा। वोट बैंक के लिए राजनीति इस कदर गिर गई है कि एक मुख्यमंत्री रासुका लगाती है तो रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव बुलडोजर चलाने की बात करते हैं। गौरतलब है कि वरूण गांधी पर लगाए गए रासुका को केन्द्र सरकार ने अनुमोदित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment