Sunday, April 12, 2009

नुक्कड सभाओं का जोर

उत्तर-पश्चिम दिल्ली आरक्षित संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी मीरा कंवरिया ने रविवार को बवाना विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों-बवाना, दरियापुर, हरेवली, औचंदी, कुतबगढ, कटवेडा, वाजितपुर, नांगल, माजरा डबास, जटखोड, जे.जे.कालोनी बवाना एवं शिवराज पार्क नांगलोई के साथ जहांगीरपुर एवं भलस्वा में अपना चुनाव प्रचार किया। पश्चिम दिल्ली से प्रो. जगदीश मुखी ने कई क्षेत्रों में जनसभाओं व पदयात्रा के जरिए सम्पर्क साधा। दक्षिण दिल्ली से प्रत्याशी रमेश विधुडी के समर्थन में रविवार को कई संगठनों ने नुक्कड सभाओं के जरिए प्रचार किया है। उत्तर-पूर्व दिल्ली में बैकुण्ठ लाल प्रेम ने रविवार को कई क्षेत्रों में प्रचार को अंजाम दिया। चौथे चरण के तहत आगामी सात मई को होने वाली दिल्ली की लोकसभा की सातों सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होने के बाद प्रचार की गहमा-गहमी बढ गई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बैकुण्ठ लाल शर्मा प्रेम के बाद बैशाखी के दिन क्रिकेटर व पूर्व सांसद चेतन चौहान नामांकन भरने जा रहे हैं। भाजपा के लगभग सभी प्रत्याशी प्रचार में पूरी तरह जुट चुके हैं जबकि कांग्रेस में दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के बाद पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से घोषित महाबल मिश्रा को लेकर ऊहापोह बना हुआ है। खबर है कि नए समीकरण के तहत महाबल मिश्रा की घोषित सीट को बदला भी जा सकता है। यों सारा दारोमदार मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर ही है। इधर भाजपा के प्रत्याशियों का प्रथम चरण का चुनाव प्रचार सघनता से चल रहा है। पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी चेतन चौहान ने रविवार को कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा स्थानीय विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा.हर्षवर्धन के साथ प्रारंभ किया। भाजपा प्रत्याशी चौहान ने कहा कि कृष्णा नगर क्षेत्र में पिछले चार विधानसभा चुनावों में जिस तरह भारी बहुमत से डा.हर्षवर्धन विजयी हुए हैं उसका निश्चित रूप से उन्हें लाभ मिलेगा। कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में दौरा करते हुए चौहान घोंडली, अनारकली, डबल सीडी मंदिर, चन्द्रनगर, लाला लाजपतराय चौक, गीता कालोनी तथा मेन बाजारों से जुलूस के रूप में लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए रूबरू हुए। जगह्व-जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया तथा उन्हें विजयी होने का आर्शीवाद दिया।चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजेन्द्र गुप्ता को दिल्ली प्रदेश के सभी प्रकोष्ठों की प्रदेश उपाध्यक्ष डा. नन्द किशोर गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारी मतों से विजयी बनाने संकल्प किया गया। गर्ग ने कहा कि देश आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। दिल्ली सहित देश में आतंक, असुरक्षा तथा भय का माहौल है। बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की बदहाली से देश का हर व्यक्ति परेशान है। गैर-भाजपाई दलों की एकमात्र चिंता सिर्फ कुर्सी की है।

No comments: