लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद अब स्टार प्रचारकों ने गुजरात की ओर रूख किया है। कांग्रेस की स्टार प्रचारक सोनिया गांधी शुक्रवार को गुजरात दौरे पर आ रही हैं। सोनिया राजकोट के जेतपुर, पंचमहाल के हालोल एवं मेहसाणा के खेरालू में चुनावी रैलियों को सम्बोधित करेंगीं। प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के 26 अप्रेल को आने की संभावना है। वे यहां चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।वहीं राहुल गांधी 27 एवं 28 को गुजरात दौरे पर आएंगे और रोड शो के जरिए मतदाताओं को आकर्षित करेंगे। उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह गुरूवार को एक दिन के गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। राजनाथ तीन चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे। वह दोपहर 12 बजे सूरत-नवसारी लोकसभा क्षेत्र के तहत उधना में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे पोरबंदर संसदीय क्षेत्र के तहत उपलेटा तथा रात 8 बजे गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के तहत साबरमती में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। हेमामालिनी आज आएंगीफिल्म अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी गुरूवार को गुजरात आएंगी। भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में एक दिवसीय दौरे पर आ रही हेमा अपरान्ह तीन बजे सुदामा चौक पोरबन्दर में जनसभा को सम्बोधित करेंगी। उसके बाद शाम सात बजे कुसुम हरनाथ मंदिर उमरेठ व रात साढे आठ बजे विरोल दरवाजा के पास महेमदाबाद में भाजपा की चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगी।
No comments:
Post a Comment