Monday, April 27, 2009

दान देने के मामले में सपा महासचिव अमर सिंह कानूनी मुसीबत में

अमरीका के क्लिंटन फाउंडेशन को कथित 43 करोड रूपए (86 लाख डॉलर) का दान देने के मामले में सपा महासचिव अमर सिंह कानूनी मुसीबत में फंस सकते हैं। उच्चतम न्यायालय के वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी ने निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि राज्यसभा चुनाव 2008 के शपथ पत्र में अपनी संपत्ति की घोषणा में इस दान को शामिल नहीं करने के कारण अमर सिंह को अयोग्य घोषित किया जाए। उन्होंने संदेह व्यक्त किया, यह रकम हवाला के जरिए अवैध रूप से देश से बाहर ले जाई गई होगी। चतुर्वेदी ने अपनी शिकायत की एक प्रति रिजर्व बैंक को भी भेज दी थी। बैंक ने चतुर्वेदी को भेजे जवाब में कहा, उसके रिकॉर्ड में दान की कोई अनुमति नहीं दी गई। हवाला के संबंध में आपको प्रवर्तन निदेशालय में शिकायत दर्ज करानी चाहिए।चतुर्वेदी ने क्लिंटन फाउंडेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध दानदाताओं की सूची के आधार पर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा, अमर सिंह ने अपने शपथ पत्र में 37 करोड रूपए की संपत्ति का खुलासा किया है। फिर वे कैसे इतनी बडी रकम दान में दे सकते हैं।

No comments: