Sunday, April 12, 2009

पीएम बनने से पहले दूल्हा बनें राहुल गांधी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि उनका परिवार बडे भैया राहुल गांधी के सिर पर सेहरा सजा देखना चाहता है और हम उन पर शादी के लिए दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है और मेरी इच्छा है कि वे पीएम बनने से पहले दूल्हा बनें। इसके अलावा उन्होंने राजनीति में आने की सम्भावना से इनकार नहीं किया। कांग्र्रेस ने प्रियंका के राजनीति में आने के संकेत का स्वागत तो किया है, लेकिन ऎसा कब होगाक् इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया। प्रियंका ने अपनी मां कांग्र्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के क्षेत्र रायबरेली में संवाददाताओं की ओर से भाई की शादी के सम्बन्ध में सवाल किए जाने पर पलटकर कहा कि खुद राहुल से क्यों नहीं पूछ लेतेक् हम तो कब से उनके पीछे लगे हुए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वे भैया के लिए लडकी नहीं ढूंढ रही हैं। अब तक सिर्फ सोनिया और राहुल के चुनाव क्षेत्रों का काम सम्भालती रहीं प्रियंका ने अमेठी में राजनीति में आने के मसले पर कहा कि जैसे-जैसे मैं बडी हो रही हूं, मुझे लगता है कि राजनीति को लेकर "कभी नहीं" शब्द इस्तेमाल करना बुरी बात होगी। साथ ही प्रियंका ने कहा कि वे इन बातों के बारे में कतई नहीं सोचती, न ही यह (राजनीति) करना चाहती हूं। राहुल गांधी के बारे में प्रियंका ने कहा कि उनके भाई राहुल कुशल नेतृत्व के धनी हैं, मेहनती हैं और उनमें देश का प्रधानमंत्री बनने की सारी खूबियां मौजूद हैं। प्रियंका ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राहुल एक दिन अवश्य भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रियंका ने साफ किया कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्र्रेस की सरकार बनने पर मनमोहन सिंह ही प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रियंका के राजनीति में आने के मसले पर कांग्र्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने नई दिल्ली में कहा कि वे पहले से ही व्यापक कांग्र्रेस परिवार का हिस्सा हैं। लोग उनके विचारों से भलीभांति परिचित हैं और सभी उनके करिश्मे से अवगत हैं। वैसे उन्होंने जो कहा है उससे यह कयास लगाना कि वे कब और कौन सा पद लेंगी, जल्दबाजी होगी।

No comments: