भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के इस्तेमाल से चुनाव में धांधली की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों के जरिए चुनाव में धांधली आसानी से संभव है, इसलिए देश में दोबारा मतपत्रों से चुनाव की पुरानी प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पत्र के उम्मीदवार रहे आडवाणी ने महाराष्ट्र और अन्य तीन राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में मतपत्रों के इस्तेमाल की मांग की। उन्होंने एक स्थानीय समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि "जब तक चुनाव आयोग ईवीएम के प्रयोग के जरिए निष्पक्ष चुनाव के प्रति आश्वस्त नहीं हो जाता, हमें मतपत्रों के इस्तेमाल की पुरानी व्यवस्था की ओर लौट जाना चाहिए।" उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है कि जब राष्ट्रीय स्तर की किसी राजनीतिक पार्टी ने ईवीएम के इस्तेमाल को संदेह की नजर से देखते हुए मतपत्रों के प्रयोग की मांग की है। आडवाणी ने इस संदर्भ में कई देशों का हवाला देते हुए कहा कि ईवीएम में होने वाली गड़बड़ी और इसके जरिए धांधली की आशंका के कारण जहां जर्मनी में ईवीएम के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, अमरीका में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि ईवीएम के माध्यम से चुनाव को निष्पक्ष बनाया जा सके।
1 comment:
Chunav ke Bahut dino baad yah maag yaad aaii.
Post a Comment