कांग्रेस नेताओं ने गांधी जयंती पर मायावती के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की। पार्टी महासचि व राहुल गांधी से प्रेरित होकर कांग्रेस के यूपी में 19 में से 17 सांसदों, 19 विधायक और अन्य नेता ने दलितों के घरों में रात में रुककर उनकी समस्याएं सुनने पहुंच गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने अपने गृह जिले इलाहाबाद के पास एक गांव को चुना। उनके अलावा, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने लखीमपुर खीरी, प्रदीप जैन ने झांसी और आर.पी.एन. सिंह ने पडरौना में दलितों की समस्याएं सुनने का कार्यक्रम बनाया। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ के एक दलित बहुल गांव में और बस्ती से सांसद जगदंबिका पाल अपने संसदीय क्षेत्र के एक छोटे से गांव में पहुंचे। इस मामले में श्रीप्रकाश जयसवाल भी कहां पीछे रहने वाले थे, वह भी कानपुर के एक दलित बस्ती में पहुंचे और दलितों के साथ खाना खाया। इस मौके पर श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने दलितों के साथ समय बिताकर गांधी जयंती के मौके पर बापू को सच्ची श्रद्धांजि दी है।
No comments:
Post a Comment