Thursday, April 2, 2009

नृत्यांगना मल्लिका साराभाई सहित 8 उम्मीदवारों ने किए पर्चे दाखिल

गुजरात में लोकसभा चुनावों के लिए गुरूवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही पर्चा दाखिल करने का काम शुरू हो गया। गुरूवार को पहले दिन जानी-मानी नृत्यांगना मल्लिका साराभाई सहित 8 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए। इससे पहले सुबह करीब साढे ग्यारह बजे मल्लिका अहमदाबाद में उस्मानपुरा स्थित दर्पण एकेडमी से परिजनों व समर्थकों के साथ दो वाहनों में बैठकर गांधीनगर के लिए रवाना हुई। मल्लिका ने पत्रकारों को छबडी में भरी जमानत राशि दिखाई। छबडी में दस हजार रूपए लेकर मल्लिका गांधीनगर में कलक्टर कार्यालय मेें पहुंची। उन्होंने गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। उनका कहना था कि यह रकम चंदे से एकत्र की गई है। गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी भी चुनाव लड रहे हैं, जो 6 अप्रेल को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं।मल्लिका के अलावा जिन प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए, उनमें भावनगर से कांग्रेस प्रत्याशी महावीरसिंह गोहिल भी शामिल हैं। गोहिल के साथ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद थे। इसी प्रकार वलसाड से भाजपा प्रत्याशी धीरूभाई पटेल ने पर्चा भरा। उनके डमी उम्मीदवार के रूप में नरेश पटेल ने भी नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा पाटण से निर्दलीय प्रत्याशी गणेश मेघराज जुडाल, जामनगर से निर्दलीय उम्मीदवार विनोद सागठिया और मेहसाणा से भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रवीण पटेल ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन प्रक्रिया 9 अप्रेल तकराज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनीता करवल ने बताया कि 30 अप्रेल को होने वाले राज्य की 26 लोकसभा सीटों के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रेल तक चलेगी। उम्मीदवार अपने नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक भर सकेंगे। तीन अप्रेल (शुक्रवार) को रामनवमी तथा 5 अप्रेल (रविवार) को सार्वजनिक अवकाश के कारण उम्मीदवार अपना नामांकन नहीं दाखिल कर सकेंगे, जबकि 7 अप्रेल (मंगलवार) को महावीर जयंती के सामान्य अवकाश के दिन नामांकन भरे जा सकेंगे। 10 अप्रेल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 13 अप्रेल तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। 30 अप्रेल को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस बार राज्य में 3.63 करोड मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। राज्य में 42,200 से च्यादा मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की गई है।

No comments: