केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए मंगलवार को एक व्यापक कार्ययोजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इकलौती ऎसी पार्टी है जो इस समस्या से सही तरीके से निपट सकती है। चिदम्बरम ने यहां कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, पांच वर्ष पहले की तुलना में आतंकवाद से निपटने की हमारी क्षमता में काफी सुधार हुआ है। आतंकवाद विश्वव्यापी समस्या है और पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार में स्थितियां काफी खराब हुई हैं। "प्रोटेक्टिंग इंडिया फ्रॉम टेरर" नामक योजना जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के चलते अगले छह महीनों के दौरान स्थितियों में सुधार होगा। असम में सोमवार को हुए बम विस्फोटों पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के सचेत होने के बावजूद आतंककारी ऎसा करने में सफल रहे। ऎसे मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए और इसे वैश्विक परिदृश्य में देखा जाना चाहिए।चिदंबरम ने आशंका जताई कि भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण करेगी लेकिन देश की जनता जानती है कि सुरक्षा बल बहादुरी के साथ इस संकट का सामना कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment