कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय खानमंत्री शीशाम ओला ने दावा किया राजस्थान में कांग्रेस की लहर चल रही है। संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के बाद बुधवार को उन्होंने पत्रिका को बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के किए गए फैसलों से जनता में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि इस समय जो हालात हैं उसमें कांग्रेस को सभी सीटों पर सफलता मिलनी तय है। कांग्रेस की लहर के चलते भाजपा का राज्य में सूपडा साफ हो जाएगा। ओला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पांच साल में जनता के लिए किए गए फैसलों को लेकर वे जनता से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव में किसान जहां कर्जा माफी को लेकर उत्साहित हैं वहीं गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग रोजगारी गारंटी में रोजगार पाने से कांग्रेस को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की किसानों के लिए की गई घोषणाओं से भी जनता खुश है। भाजपा के पास न तो मुद्दे हैं और ना ही प्रत्याशी। ले देकर भाजपा धर्म के नाम पर जनता को बांटने के प्रयास में लगी है जिसे राजस्थान की जनता पूरी तरह से नकारने को तैयार बैठी है। जनता ने सात मई को होने वाले मतदान में कांग्रेस को भारी मतो ंसे विजयी बनाने का मन बना लिया है। ओला ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में पडने वाले दर्जनों गांवों का दौरा किया जहां पर बडी संख्या जनता ने उन्हें सुना। उनका एक ही नारा है कि देश के विकास के लिए कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना है।
No comments:
Post a Comment