Thursday, April 2, 2009

बहुमत न मिले मगर राजग सबसे बडा गठबंधन

भाजपा की राष्ट्रीय नेता व मध्यप्रदेश की चुनाव प्रभारी सुषमा स्वराज ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव में बहुमत भले न मिले मगर राजग सबसे बडा गठबंधन बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पडी तो चुनाव बाद भाजपा की विचारधारा से जुडे अन्य दलों को साथ लेकर राजग सरकार बनाएगी। उधर सुषमा के बयान से पार्टी हैरान है। भोपाल में सेंट्रल प्रेस क्लब के "प्रेस से मिलिए" कार्यक्रम में बुधवार को सुषमा से जब एक संवाददाता ने सवाल किया कि राजग को पूर्ण बहुमत मिलेगा तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा-"नॉट श्योर"। देर शाम जब उनसे इस सम्बंध में बात की तो उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि बहुमत पाने और सरकार बनाने को लेकर किसी भी प्रकार की शंका है। उन्होंने कहा कि भाजपा और राजग के पक्ष में माहौल बन गया है। सुषमा ने वरूण मसले पर कहा कि पार्टी ने शुरूआत में वरूण के बयानों से सरोकार नहीं रखा। पार्टी की सोच है कि वाणी में संयम रखते हुए शालीनता के साथ आक्रामक बातों को रखा जाए। बाद में जब वरूण को लेकर निर्वाचन आयोग और उत्तर प्रदेश की सरकार ने दोहरा मापदंड अपनाया तब भाजपा ने इसका विरोध किया। आयोग ने टिकट नहीं देने की बात कह दी और मायावती सरकार ने तो रासुका ही लगा दी। सुषमा स्वराज के बयान ने भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है।

No comments: