Saturday, October 3, 2009

उच्च् शिक्षा मंत्री को सौंपे ज्ञापन

उच्च शिक्षा मंत्री के बीकानेर आगमन पर कई संगठनों ने ज्ञापन सौंपे और समस्याओं के समाधान की मांग की।

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने उच्च शिक्षा मंत्री के बीकानेर आगमन पर ज्ञापन सौंपकर शिक्षा विभाग के तुगलकी व तानाशाही निर्णयों का विरोध जताया। संघ के श्रीबल्लभ पुरोहित ने बताया कि सरकार के निर्णय से शैक्षिक वातावरण में बदलाव आ रहा है। शिक्षकों में भय की स्थिति है। उच्च शिक्षामंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल में राजेश जोशी, अरविन्द जैन, कैलाश दान और दिनेश आचार्य आदि शामिल थे।

राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ ने भी उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। संघ का पांच सूत्रीय मांग-पत्र अध्यक्ष फूसाराम नायक ने सौंपा, जिसमें प्रयोगशाला सहायकों को संवैधानिक अधिकार, बढ़ते हुए सेवाकाल के अनुरूप पदोन्नति, नार्म्स ऑफ ड्यूटी निर्धारित किए जाने सहित कई मांगें थी। मरुप्रदेशीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष सुगनाराम गुर्जर, समाजसेवी नरसिंह, नरेन्द्रसिंह, सोहनलाल आदि ने देवनारायण मंदिर में ऊर्जामंत्री का साफा पहनाकर स्वागत किया।

No comments: