सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छूने का खामियाजा अमरेली जिला कलक्टर डी.जी. झालावाडिया को आखिर चुकाना ही पडा। केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने बुधवार को अमरेली के जिला कलक्टर डी.जी. झालावाडिया को उनके पद से हटा दिया है। सरकार ने झालावाडिया की जगह पी.आर. सोमपुरा को नया जिला कलक्टर नियुक्त किया है। केन्द्रीय चुनाव उपायुक्त आर. बालाकृष्णन ने मंगलवार को झालावाडिया को कलक्टर पद से हटाने का निर्देश जारी किया था। कांग्रेस की राज्य इकाई ने केन्द्रीय चुनाव उपायुक्त जे.पी. प्रकाश के गत 31 मार्च के राज्य के दौरे पर झालावाडिया के रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं होने की शिकायत की थी। कांग्रेस ने अमरेली के जिला कलक्टर पर भाजपा की मानसिकता का आरोप लगाया था। झालावाडिया ने गत वर्ष एक मई को राज्य के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी के पैर छुए थे।
1 comment:
पिछले साल १ मई को पैर छुये, और यह बात आज सामने आयी? समझ में नहीं आया!
Post a Comment