हिन्दू स्वाभिमान मंच ने भाजपा नेता वरूण गांधी के समर्थन में बुधवार से आंदोलन शुरू कर दिया। इसके तहत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। वहीं कलेक्टे्रट के बाहर पर्चे बांटकर लोगो से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान भी किया। मंच के संरक्षक चंद्रकुमार शर्मा, सुरेद्र सिंह चौहान, विनोद किरार के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में उत्तरप्रदेश सरकार की कार्रवाई की निंदा करते हुए वरूण गांधी को तुरंत रिहा करने की मांग की गई है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर पर्चे वितरित किए। मंच के जिला संयोजक प्रियंक कानूनगो ने कहा है कि मायावती सरकार मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अमरमणि त्रिपाठी, डीपी यादव जैसे कुख्यात अपराघियों पर रासुका के तहत कार्रवाई नहीं करती, लेकिन बलात्कार की शिकार लडकियों का पक्ष लेने वाले वरूण गांधी को गिरफ्तार कर रासुका के तहत मामला कायम करती है। उन्होंने कहा है कि आज हिन्दू स्वाभिमान की बात करने वालों को जेल जाना पडता है, लेकिन भारतमाता को डायन कहने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय दुबे, विनोद किरार, रूपेश नेमा, विशाल जैन, गोविंद राय आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment