भाजपा ने अपने 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को लोकसभा चुनावों में प्रचार के लिए एक और गीत जारी किया। इससे पहले विपक्षी पार्टी मजबूत नेता-निर्णायक सरकार, कांग्रेस के जय हो की पैरोडी भय हो के अलावा घोषणापत्र से जुडे टीवी कमर्शियल तैयार कर उनका भरपूर इस्तेमाल भी कर रही है लेकिन आज के गीत की थीम कुछ अलग है। टीम आडवाणी थीम पर बने गाने के बोल हैं फौलादी बाजू-अटल इरादे दिल में गूंजे देशराग। शुरूआत 1980 की चुनावी सभा में बदलाव का आह्वान करते पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मूल भाषण से कर आडवाणी-राजनाथ-नरेंद्र मोदी-जेटली से होते हुए पार्टी के हर उस नेता को हिस्सा बनाया गया है जिसमें दमखम है।स्थापना दिवस के दिन टीम आडवाणी जारी कर पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि पूरी पार्टी मजबूती के साथ आडवाणी के पीछे खडी है और उन्हें अटल का आशीर्वाद भी है। कहीं न तो कोई बिखराव है और न ही दुराव। कहीं कोई छूट न जाए इस कोशिश के तहत डा. मुरली मनोहर जोशी की स्टिल फोटो को ट्रिक फोटोग्राफी के मार्फत वीडियो फिल्म में फिट किया गया है क्योंकि अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में व्यस्त जोशी शूटिंग के लिए उपलब्ध न हो सके थे।पार्टी महासचिव और मुख्य चुनाव प्रबंधक अरूण जेटली ने बताया कि प्रसिद्ध गायक रूप कुमार राठौड की आवाज में रिकार्ड इस गीत को टीवी, सिनेमा हाल, माल के अलावा नेताओं की चुनावी सभाओं में भी बजाया जाएगा। स्थापना दिवस का जिक्र करते जेटली ने कहा कि देश भर में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया है।
No comments:
Post a Comment