द्रमुक ने गुरूवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया। पार्टी मुख्यालय अण्णा अरिवालयम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम. करूणानिघि ने घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर करूणानिघि ने कहा कि घोषणा पत्र में केंद्र सरकार द्वारा तमिलों के हित संक्षरण के लिए उठाए गए कारगर कदमों का उल्लेख भी किया गया है। इससे श्रीलंकाई तमिलों पर अत्याचार बंद होने एवं शांति बहाली का काम पूरा हो पाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ज्यादातर मौकों पर संसद मे लम्बी बहस में समय में बर्बाद न करे, इसके लिए कानून बनाने की मांग भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी अपने अच्छे कार्यों के कारण ही जीत हासिल करेगी। उन्होंने नारा दिया-जीत हमारी होगी। इसके के साथ ही सवेरे दस बजे से पार्टी प्रत्याशियों के साक्षात्कार का कार्य शुरू किया गया। पहले चरण में सवेरे कन्याकुमारी, तूतीकोरिन, रामनाथपुरम, मदुरै व श्रीपेरूम्बुदूर लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने साक्षात्कार पैनल के सामने अपनी दावेदारी पेश की जबकि शाम को चेन्नई सेंट्रल, करूर, पेरम्बलूर, अरक्कोणम, तिरवल्लूर के उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया।
No comments:
Post a Comment