Thursday, April 2, 2009

राज्य की राजनीति को एक बार फिर गर्मा दिया गोलमा देवी ने इस्तीफा देकर

राजस्थान पर शुक्रवार को होने वाली बैठक में किरोडीलाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी के इस्तीफे पर भी विचार विमर्श होने के आसार हैं। गोलमा देवी ने राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर राज्य की राजनीति को एक बार फिर गर्मा दिया है। हालांकि पार्टी इस्तीफे को लेकर बहुत चिंतित नहीं है। पार्टी मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी शामिल हाेंगे।प्रदेश प्रभारी पार्टी महासचिव अम्बिका सोनी और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल की अगुवाई में होने वाली बैठक में राजस्थान की बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर फिर से विचार विमर्श हो सकता है। ऎसे भी संकेत हैं कि पार्टी किरोडीलाल मीणा को भी एक बार फिर से विचार विमर्श के लिए बुलाए।समझा जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में सभी मामलों का निपटारा कर लिया जाएगा। पार्टी गोलमा देवी के इस्तीफे को अंदरूनी मामला मान रही है। पार्टी सचिव विवेक बंसल के अनुसार उनके इस्तीफा देने के कारणों पर पार्टी विचार करेगी। सूत्रों के मुताबिक गोलमा ने कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे इस्तीफे में मुख्य रूप से अपने पति किरोडीलाल मीणा और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बात ही लिखी है। गोलमा के इस पत्र को दबाव की राजनीति से जोड कर देखा जा रहा है।दरअसल किरोडी बची हुई सात सीटों में पांच पर अपनी पसंद के प्रत्याशी चाहते हैं पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है। गत मंगल व बुधवार को उनका इस मुद्दे पर पार्टी नेताओं से विचार विमर्श भी हुआ, लेकिन बात नहीं बनी।

No comments: