Thursday, April 2, 2009

धर्म के नाम पर आग लगाती है भाजपा

वरूण गांधी के बयानों को लेकर देश में मच रहे हंगामे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर धर्म के नाम पर आग लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राममंदिर और दूसरे मुद्दे तब कहां थे, जब एनडीए सरकार सत्ता में थी।गहलोत ने गुरूवार को अजमेर के मसूदा और किशनगढ क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा। देश में तरक्की कांग्रेस की नीतियों के कारण है। इस बार भी कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र आम आदमी को ध्यान में रख कर बनाया गया है। उन्होंने राज्य में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमले जारी रखे। गहलोत ने कहा कि आपने कभी देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कोई आरोप सुना है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने भाजपा पर हल्ला बोलते हुए कहा कि देश की आजादी के वक्त अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और भैरोसिंह शेखावत कहां थे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने अपने पूर्व और वर्तमान कार्यकाल में शानदार काम किया है। केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा कि कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने हर वर्ग को राहत दी। कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने सभी धर्म, जाति व समुदायों के लोगों से वोट देने की अपील की।

No comments: