Thursday, April 2, 2009

भाजपा-आरएसएस झूठ का पुलिंदा : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा एवं आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनो झूठ का पुलिंदा है कभी मंदिर तो कभी कर्मचारी हित के नाम पर लोगाें को गुमराह कर वोट लेती है। गहलोत गुरूवार को गोमती चौराहे पर राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि कांग्रेस हमेशा आमजन की हितैषी रही है। गहलोत ने कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनते ही राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में प्रतिदिन के पारिश्रमिक की राशि में वृध्दि की जाएगी। कांग्रेस ने सभी के लिए काम किया। देश में सडक, बिजली, पानी सभी व्यवस्थाएं दी। देश को नये आयाम पर पहुंचाया। उन्होने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताआें एवं जनसमुदाय से कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का आह्वान किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सदैव आदिवासियाें के हिताें के लिए कार्य करती है। उन्होने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं राजसमन्द का सिपाही हूं। मुझे सोनिया गांधी ने सच्चा सिपाही जान भीलवाडा से चुनाव युध्द में लडने को कहा। परन्तु राजसमन्द के हर समस्या समाधान में अग्रणी रहूंगा। उन्होने राजसमन्द की जनता से जाति विशेष के सम्मोहन को छोडकर देश के समग्र विकास के नाम पर प्रत्याशी शेखावत को जिताने का आह्वान किया। युवा कांग्रेस नेता एवं सांसद सचिन पायलट ने युवाआें से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री नमोनारायण मीणा ने अपने सम्बोधन में किसानाें को संगठित होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कुंभलगढ विधायक गणेश सिंह परमार ने अतिथियाें का स्वागत किया। आभार जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने व्यक्त किया। मंच पर हरिसिंह राठौड, रघुवीरसिंह चौहान, प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत उपस्थित थे। सभा में कुम्भलगढ क्षेत्र के महेश सिंह सौलंकी, शक्तिसिंह सौलंकी, मदन पंचोली, किशनलाल गुर्जर, सत्यनारायण देवपुरा, हरिशंकर, लालसिंह परमार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता सीपी जोशी जिन्दाबाद, सोनिया गांधी जिन्दाबाद के नाराें से अपने प्रत्याशी का जोश बढा रहे थे।
हेलीपेड पर अगवानी : गोमती चौराहे के समीप हेलीपेड़ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हेलीकॉप्टर करीब 12.30 बजे उतरा। गहलोत के हेलीकॉप्टर से उतरते ही कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह शेखावत, जिला प्रमुख एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी, कुम्भलगढ विधायक गणेश सिंह परमार, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सनाढय, नगरपालिका के प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचौली, पार्षद मांगीलाल टांक, ब्लॉक कांग्रेस राजसमन्द के अध्यक्ष रमजान खां पठान, पार्षद रमेश पहाड़िया, ब्रजेश पालीवाल आदि ने अगवानी की।

No comments: