गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से कांग्रेस को हटाकर भाजपा को सत्ता में लाने का आह्वान किया है। कांग्रेस को बुजुर्ग पार्टी बताते हुए मोदी ने कहा कि इस पार्टी के भला किसी देश की किस्मत बदलने की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि यह खुद देश पर बोझ बन गई है।मोदी गुरूवार को यहां विजयनगर के एम.सी. ले-आउट व मल्लेश्वरम में भाजपा उम्मीदवार अनंतकुमार, पी.सी. मोहन, डी.बी.चन्द्रेगौडा, सी.पी. योगेश्वर के समर्थन में आयोजित दो अलग अलग चुनाव सभाओं को संबोधित कर रहे थे।मोदी ने मनमोहन सिंह को सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताया और कहा कि उनकी सरकार के केबिनेट मंत्री ने पांच सालों तक किसी भी केबिनेट की बैठक में भाग नहीं लिया फिर भी उनसे स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया। रामविलास पासवान ने बांग्लादशियों को नागरिकता देने की वकालत की। उन्हें न तो हटाया गया न ही उनसे स्पषीटकरण मांगने की हिम्मत ही जुटा पाए। पोटा कानून हटाने के यूपीए सरकार के कदम की कडी आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले नेताओं की नींद तब उडी जब पाकिस्तान की शह पर मुंबई पर आतंककारी हमला। देश में पोटा हटाया गया उधर, पाकिस्तान में मिठाईयां बांटी गईं थीं।असम में बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री राज्य सभा में असम का प्रतिनिधित्व करते हैं। राज्य में धमाके हो रहे है प्रधानमंत्री ने वहां की जनता की जान माल की रक्षा करन का कोई कदम तक नहीं उठाना मुनासिब समझा। कांग्र्रेस सीमापार घुसपैठ को रोकने में विफल रही है। दूसरी तरफ, गुजरात पाकिस्तान की सीमा पर है लेकिन सीमा पार वालों को मोदी का नाम सुनते ही कंपकंपी छूट जाती है। पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल के बार-बार कपडे बदलने की आलोचना करते हुए कहा कि इन लोगों को छुट्टी दे दो ताकि फैशन परेड करते रहें।
No comments:
Post a Comment