कांग्रेस महासचिव और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस विपक्षी दलों की तरह देश तोडने की नहीं, बल्कि देश को जोडने की राजनीति करती है। बिहार के बक्सर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस गरीबों का हाथ पकड कर उसे गरीबी से बाहर लाने का प्रयास करती है जबकि अन्य दल उसे और गरीब बना देते हैं।राहुल ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में आई बाढ से प्रभावित लोगों को सहायता के लिए केंन्द्र सरकार द्वारा भारी मात्रा में सामान भेजा गया, लेकिन राज्य सरकार ने वह भी जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचाया। उन्होंने कहा कि उन्हें दुख होता है जब केंन्द्र सरकार द्वारा भेजी गई राशि का भी राज्य सरकार उपयोग नहीं कर पाती है। राजनीति में युवाओं से आगे आने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बिहार को बदलना है तो यहां के युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने वादा किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार ने जितना काम पांच वर्षो में किया है, उससे दोगुना काम आगामी पांच वर्षो में करेगी।
No comments:
Post a Comment