Sunday, April 12, 2009

कांग्रेस प्रत्याशी शेखावत ने भरा नामांकन

राजसमन्द। राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत ने अपने हजाराें प्रशंसकाें के साथ शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राजसमन्द के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रेमसुख शर्मा मेडता, कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार, वरिष्ठ नेता हरिसिंह राठौड, पूर्व प्रधान गुणसागर कर्णावट, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, जिला प्रवक्ता अतुल पालीवाल उपस्थित थे। नामांकन से पूर्व विट्ठल विलास बाग में पूरे संसदीय क्षेत्र से आए कार्यकर्ताआें का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें सभी वक्ताआें ने कांग्रेस पार्टी का इतिहास बताते हुए कार्यकर्ताओं से केन्द्र सरकार की योजनाआें एवं केन्द्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराने का आह्वान किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में केन्द्र सरकार के नरेगा कानून को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कांग्रेस का हाथ आम जन के साथ का वादा पूरा किया है। कार्यकर्ता सम्मेलन को शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल, पूर्व विधायक मांगीलाल डागा, रामचन्द्र जारोल, पूर्व प्रधान रामनिवास धुलिया, सुवास भण्डारी, वरिष्ठ नेता हरिसिंह राठौड केलवा, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह राठौड, पूर्व प्रधान गुणसागर कर्णावट, प्रधान गणेशलाल भील, पूर्व विधायक शिवसिंह चौहान, खुशवीर सिंह, चेयरमेन डीसीसी पाली डीसी देवल, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हीरासिंह, देवकीनन्दन गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, रमजान खां पठान, नपा प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय, पार्षद मांगीलाल टांक, रमेश पहाडिया, ब्रजेश पालीवाल, रवि गर्ग, दीपचन्द गाडरी, नगर नेता भगवत गुर्जर, पीजी सोमन, शोकत हुसैन, जमालुदीन मंसूरी, महेश प्रतापसिंह, गोविन्द सिंह, युवराज सिंह चौधरी, बलदेव सिंह गौड, कन्हैयालाल कच्छारा, गोपाल जोशी, लक्ष्मीनारायण गुर्जर, भैरूलाल जाट, जगदीश शर्मा, हरिदास दीक्षित, कालुराम रेगर, कमलसिंह वर्मा, सरपंच नारायणलाल गुर्जर, गणपत खटीक, प्रहलाद तिवारी, सुरेशचन्द्र सेन सहित कई कांग्रेस नेताआें एवं पदाधिकारियाें ने सम्बोधित किया।

No comments: