Saturday, April 11, 2009

एनडीए से ज्यादा मददगार रहा यूपीए

गुजरात के साथ अन्याय का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा और मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को शायद यह नहीं मालूम कि एनडीए शासन में जो राशि इस राज्य को दी गई, उससे तीन गुना अधिक राशि यूपीए सरकार ने आवंटित की। सूचना अधिकार कानून के तहत राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की ओर से मिली जानकारी के आधार पर तैयार की गई पुस्तिका "सत्य की आवाज-गुजरात के विकास में कांग्रेस की भूमिका" के जरिए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अर्जुन मोढवाडिया ने यह खुलासा किया है। दिल्ली में बुधवार को व शुक्रवार को यहां संवाददाताओं के समक्ष इस पुस्तिका को जारी किया गया। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव बी.के. हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल, केन्द्रीय कपडा मंत्री शंकरसिंह वाघेला, पेट्रोलियम राज्य मंत्री दिनशा पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरहरि अमीन ने इस पुस्तिका को जारी किया। मोढवाडिया ने कहा कि जनता को हकीकत से वाकिफ कराने के लिए यह पुस्तिका जारी की गई है, जिसमें एनडीए और यूपीए शासन के दौरान किए गए विकास कार्यो की तुलना की गई है। उन्होंने कहा कि एनडीए के शासन में बीस हजार करोड रूपए की राशि आवंटित की गई। वहीं यूपीए ने साठ हजार करोड रूपए की राशि गुजरात को आवंटित की। सोलह वर्षो से लगातार लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर सीट से जीत रहे हैं, लेकिन गुजरात तो दूर की बात है, अपने मतक्षेत्र को भी उन्होंने नजरअंदाज किया। वहीं यूपीए ने गांधीनगर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की उ“ा शिक्षा संस्थाएं आईआईटी एवं एनआईडी दी है। गांधीनगर को रेलवे नेटवर्क से जोडकर गरीब रथ ट्रेन भेंट दी गई। रेलवे, सिविल अस्पताल, मेट्रो सिटी समेत 6200 करोड रूपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी भी दी गई। मोढवाडिया ने कहा कि सभी क्षेत्रों में एनडीए की तुलना में कई गुना ज्यादा राशि आवंटित की गई है। सर्व शिक्षा अभियान मिशन कार्यक्रम में एनडीए ने 395 करोड रूपए आवंटित किए, वहीं संप्रग ने 1248 करोड, स्वास्थ्य के क्षेत्र में माता एवं बाल कल्याण के लिए एनडीए ने 518 करोड रूपए तो संप्रग ने 1384 करोड रूपए एवं 108 एम्बुलेंस योजना के लिए 59 करोड रूपए आवंटित किए गए। राष्ट्रीय सुरक्षा का ढिंढोरा पीटने वाले मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह समझना चाहिए कि एनडीए शासन में राज्य की समुद्री सुरक्षा के लिए पांच करोड रूपए, वहीं संप्रग सरकार ने साठ करोड रूपए आवंटित किए।

No comments: