चुनाव आचार संहिता के कार्यान्वयन में असमानता का आरोप लगाते हुए शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने आज वरूण गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। उद्धव ने यहां शिवसेना मुख्यालय में कहा कि ’’यदि वरूण को कथित भड़काउु टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जा सकता है तो लालू को क्यों नहीं।’’ उन्होंने कहा कि ’’वरूण ने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया था कि लेकिन उन्हें फिर भी गिरफ्तार कर लिया गया और यहां तक कि रासुका भी लगा दिया गया। फिर लालू को क्यों अलग रखा जा रहा है।’’लालू की उस टिप्पणी की चुनाव आयोग जांच कर रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि वह गृहमंत्री होते तो पीलीभीत में दिए गए कथित मुस्लिम विरोधी भाषण के लिए वरूण गांधी पर बुलडोजर चलवाने का आदेश दे देते।लालू इस बारे में कह चुके हैं कि उनका आशय ’कानूनी बुलडोजर’ से था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में चुनाव आयोग से नोटिस प्राप्त कर चुके उद्धव ने कहा कि ’’यह किस तरह का लोकतंत्र है जहां आदर्श आचार संहिता लागू करने में असमानता बरती जा रही है।
No comments:
Post a Comment