Sunday, April 5, 2009

पांच सालों में अच्छी-खासी बढ़ गई राहुल गांधी की संपत्ति

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी की संपत्ति पिछले पांच सालों में अच्छी-खासी बढ़ गई है और वह करोड़पति हो गए हैं। उन्होंने शनिवार को अपना नामांकन पत्र भरते समय दिए हलफनामे में बताया कि उनके पास कुल 2.25 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि, 2004 के चुनाव के दौरान उनके पास मात्र 22 लाख रुपये की संपत्ति थी। पिछले पांच साल में राहुल ने रीयल एस्टेट में भी जमकर निवेश किया है। उन्होंने दिल्ली में 1.34 करोड़ रुपये में दिल्ली में दो दुकानें और हरियाणा में छह एकड़ का एक प्लॉट खरीदा है। हलफनामे के मुताबिक उनके पास 70 हजार रुपये की नकद रकम के अलावा एचडीएफसी , भारतीय स्टेट बैंक और सिटी बैंक के खातों में 10 लाख , 92 हजार , 602 रुपये जमा हैं। उनके पास 10 लाख 29, 128 रुपये की बीमा पॉलिसी , पोस्टल , सेविंग्स आदि भी हैं। राहुल के पास डेढ़ लाख रुपये के जेवर और 7 लाख 29, 621 रुपये के शेयर व अन्य एसेट्स भी हैं। राहुल गांधी के पास एक करोड़ , 93 लाख , 95,000 रुपये की अचल संपत्ति भी है। जिनमें नई दिल्ली के साकेत इलाके में प्लस मेट्रोपॉलिटन मॉल में ग्राउंड फ्लोर पर दुकान नंबर 24 और 17 भी शामिल हैं। हालांकि , दिलचस्प तो यह है कि इतना सब होते हुए भी उनके पास कार तक नहीं है। NBT

No comments: