Sunday, April 5, 2009

मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला वाजिब

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह ने कहा है कि चुनाव बाद संप्रग की ओर से डॉ. मनमोहन सिंह को फिर प्रधानमंत्री बनाने का फैसला एकदम वाजिब है। सिंह ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जनवरी में ह्वदय की शल्य क्रिया के बाद प्रधानमंत्री ने जिस तरह तेजी से स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन में वापसी की है, वह काफी संतोषजनक है। अगर ईमानदारी से मूल्यांकन किया जाए तो मनमोहन सिंह ही एकमात्र पसंद के रूप में उभरते हैं। देश में खांटी राजनीतिज्ञ को प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि ऎसी कोई मांग नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी के रूप में युवा नेतृत्व को प्रधानमंत्री पद के रूप में पेश नहीं करके कांग्रेस ने कोई मौका खोया है, सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने स्वयं माना है कि वह इस बार प्रधानमंत्री बनने को तैयार नहीं हैं बल्कि वह काम करना चाहते हैं।

No comments: