Friday, April 3, 2009

माकपा हडबडाहट में बयान दे रही : करूणानिधि

सीटों के बंटवारे के मामले में विवाद के चलते माकपा के अन्नाद्रमुक गठबंधन छोड देने की मीडिया रिपोर्टो को द्रमुक की "साजिश" बताने के माकपा महासचिव वरदराजन के बयान को गलत ठहराते हुए मुख्यमंत्री करूणानिधि ने कहा है कि पीएमके के अन्नाद्रमुक खेमे में शामिल होते ही सात सीटें ले लेने के कारण माकपा हडबडाहट में ऎेसे बयान दे रही हैं क्योंकि वामदलों को उस गठबंधन में सिर्फ 3-3 सीटें ही मिल रही हैं। यह कहते हुए कि माकपा को मदुरै या कोई और सीट दिए जाने से द्रमुक को कोई फर्क नहीं पडेगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि द्रमुक पर मीडिया रिपोर्ट प्रकाशित करवाने का आरोप लगाकर भी माकपा को अन्नाद्रमुक की तरफ से कोई लाभ मिलता है तो वे वामदलों के साथ अपने पूर्व संबंधों को ध्यान में रखते हुए प्रसन्न ही होंगे। उल्लेखनीय है कि मीडिया में हाल ही सीटों के बंटवारे को लेकर माकपा के असंतोष और उनके गठबंधन छोडने की खबरें प्रकाशित हुई थी जिन्हें झुठलाते हुए वरदराजन ने इसे द्रमुक का मीडिया पर प्रभाव बताया था। मुख्यमंत्री के अनुसार माकपा का मीडिया की रिपोर्टो से घबरा जाना स्वाभाविक है और इसीलिए माकपा द्वारा सत्तारूढ दल पर आरोप लगाए जा रहे हैं।

No comments: