राजस्थान से लोकसभा की सभी 25 सीटें जीतने का लक्ष्य पूरा करने के लिए कांग्रेस को पिछले चुनाव के मुकाबले अपने मतों में ग्यारह फीसदी इजाफा करना होगा1पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 41.43 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के बावजूद केवल चार सीटे हासिल की थी1 भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. ने 49.01 प्रतिशत वोटों के आधार पर 21 सीटें अपनी झोली में डाल ली थी1राजस्थान में निर्दलियों के समर्थन से सत्तारढ हुई कांग्रेस पार्टी ने इस बार 25 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है1 इसी रणनीति के तहत पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची को लेकर गहन मंथन प्रक्रिया में जुटी है और अभी तक किसी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया है1उधर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा पिछली 21 सीटों को बनाये रखने की भरसक कोशिश में जुटी है1 पार्टी ने पहली सूची में चार नये चेहरों के साथ बारह प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे1 इनमें जयपुर के अजेय योद्धा गिरधारी लाल भार्गव के आकस्मिक निधन के बाद पार्टी को चौदह उम्मीदवारों की सूची जारी करनी है1राजस्थान में अब तक केवल एक बार 1984 के चुनाव में कांग्रेस ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति लहर के चलते सभी 25 सीटों पर सफलता हासिल की थी1 आपातकाल के बाद 1977 के चुनाव में जनता पार्टी को केवल 24 सीटें मिली थी1
No comments:
Post a Comment