लोकसभा चुनाव के प्रचार की गहमा-गहमी के बीच देश के कई बडे नेता आतंकियों के निशाने पर हैं। खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में आतंकवादी बडी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सम्बन्ध में गृह मंत्रालय ने सभी सम्बन्धित राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था पैनी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पुलिस मुख्यालय को मिले पत्र के बाद वहां से प्रदेश के सभी रेंज के आला पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने के आदेश दिए गए हैं। आईबी ने अपनी खुफिया रिपोर्ट में कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षा खामियों का फायदा उठाकर आतंकी बडे हमलों को अंजाम दे सकते हैं। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि किन नेताओं की जान को ज्यादा खतरा है। खुफिया एजेंसियों को इस बाबत कई सबूत भी मिले हैं। निशाने पर सभी दलों के बडे नेता हैं। लालकृष्ण आडवाणी, नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, फारूख अब्दुल्ला समेत कई नाम शामिल हैं।गृह मंत्रालय से यह पत्र पुलिस मुख्यालय को मार्च के प्रथम सप्ताह में मिला है। इस पत्र में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सूचना तंत्र का हवाला देते हुए प्रदेश की पुलिस को लोकसभा चुनाव के दौरान सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों के साथ ही राजनीतिक रैली और आमसभाओं में विशेष सुरक्षा बरतने को कहा है। पत्र में बताया गया है कि मार्च और अप्रेल में आतंकी संगठन बडे पैमाने पर अस्थिरता फैलाने और देश को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के अलावा साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडने का काम भी कर सकते हैं। प्रदेश में आतंकी हमलों से निपटने के लिए सुरक्षा के इंतजामों को लेकर गृह मंत्रालय को भी लगातार सूचित करना होगा। इसके लिए मुख्यालय से बीस बिन्दु तैयार किए गए हैं, जिन पर चुनाव के दौरान प्रतिदिन हर जिले के पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय जानकारी भेजनी होगी, जिसे केन्द्रीय गृह मंत्रालय भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment