Friday, March 27, 2009

सोनिया-मनमोहन के नाम पर मिलेंगे वोट

केन्द्रीय खान मंत्री शीशराम ओला ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस टारगेट 25 अवश्य हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार की पांच साल की उपलब्धियां और प्रदेश सरकार के 100 दिन में किए गए फैसलों से राज्य में कांग्रेस की लहर चल रही है। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे रविवार को अपने चुनाव क्षेत्र झुंझुनूं में चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। इसी दिन वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार द्वारा किसानों के हित में उठाए गए कदम तो उनके प्रमुख मुद्दे होंगे ही, साथ ही प्रदेश स्तर पर किसानों के लिए की गई घोषणाओं को भी वे उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के संयुक्त अभियान का पार्टी को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है। ओला ने कहा कि उनकी अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मुकाबले विपक्ष के पास कोई नेता नहीं है। इन नेताओं के नाम पर कांग्रेस को बहुमत मिलना तय है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले पांच साल में जिस तरह से आम आदमी को लेकर फैसले किए उससे उनकी छवि आम आदमी के बीच उभरी है। किसानों का कर्जा माफी मामला हो, गांवों का विकास हो या रोजगार गारंटी जैसी योजनाएं यह सब ऎसे फैसले हैं जिनका लाभ कांग्रेस को मिलना तय है। ओला ने कहा कि इस समय जो हालात हैं उनमें यह नारा एकदम सही है "भाजपा में दम नहीं, तीसरे मोर्चे में नेता नहीं।" इन दोनों दलों की कमोबेश एक ही स्थिति है। भाजपा अपने अंदरूनी झगडों के चलते तय नहीं कर पा रही है कि क्या करना हैक् आडवाणी अकेले ही ऎसे मुद्दे उठा रहे हैं जिनका कोई मतलब नहीं है। वे अपना कार्यकाल भूल गए और प्रधानमंत्री को कमजोर कह रहे हैं। जबकि मनमोहन सफल प्रधानमंत्री के रूप में उभरे हैं। तीसरा मोर्चा बिना एजेंडे और नेता के चल रहा है।

No comments: