Thursday, March 26, 2009

कांग्रेस को याद आया महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण

चुनावी मौसम में कांग्रेस को महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की याद एक बार फिर आ गई। कांग्रेस ने वादा इस तरह से किया कि इस चुनाव में कम से कम उसका लाभ मिल सके। कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि 16 वीं लोकसभा में 33 प्रतिशत महिलाएं संसद पहुंचेंगी। यह हक उन्हें कांग्रेस दिलाएगी। इस वादे के साथ कांग्रेस ने गुरूवार को भाजपा को तो निशाने पर लिया ही साथ ही अपने पुराने साथी तीसरे मोर्चे को भी नहीं छोडा। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वामदल जो तीसरे मोर्चे की अगुवाई कर रहे हैं। उनके पास न तो कोई एजेंडा है और न ही कोई नेता है। तेलगुदेशम को साथ लेने वाले यही वामदल पहले उसकी बुराई करते थे। कांग्रेस ने कहा कि यह मौकापरस्त गठबंधन है। न कोई नीति है न कोई सिद्वांत।यहां तक कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा, इसका भी पता नहीं है। सिब्बल ने कहा कि कांग्र्रेस ने इस बात प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है, पहले के बारे में वे कुछ नहीं कहेंगे। राजग के बारे में उन्होंने कहा कि उस के साथी साथ छोड कर चले गए। अब नाम मात्र का राजग रह गया है। संप्रग के बिखरने पर सिब्बल सिर्फ इतना कह पाए कि ऎसा नहीं हैं। संप्रग अब भी बरकरार है और चुनाव बाद सब सामने आ जाएगा। ये पूछे जाने पर कि लालू, पासवान यहां तक तमिलनाडु में भी बिखराव हो रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि सब को चुनाव लडने की आजादी है।

No comments: