Tuesday, March 31, 2009

कांग्रेस नेता भी असमंजस

जहां भारतीय जनता पार्टी ने जूनागढ को छोडकर अपने सभी लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, वहीं कांग्रेस अभी तक अपने पांच प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर सकी है। माना जाता है कि सूची जारी में करने में इस देरी का कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से तालमेल का मुद्दा है।प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने से वे नेता भी असमंजस में पडे हुए हैं, जिन लोगों ने इन पांच सीटों पर अपनी दावेदारी की है। कई क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है और काफी हद तक अपने मतदान क्षेत्र में प्रचार भी कर चुके हैं। घर-घर जाकर एवं मीटिंगों के जरिए मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं। जिन लोगों के अभी तक नामों की घोषणा नहीं हुई है वे भी मानते हैं कि चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिलेगा। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में तो कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच सीटों को लेकर समझौता हो चुका है, लेकिन राज्य में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई भी फैसला नहीं हुआ है। जहां राकांपा नवसारी, अहमदाबाद (पूर्व) एवं राजकोट सीटों पर चुनाव लडने पर अडी हुई है, वहीं प्रदेश कांग्रेस सिर्फ नवसारी की ही सीट देना चाहती है।

No comments: