Thursday, March 26, 2009

गुजरात में भाजपा का प्रचार आज से

भाजपा शुक्रवार से चुनाव प्रचार का शुभारम्भ करेगी। भाजपा की ओर से कांकरिया में आयोजित की जाने वाली पहली जनसभा के मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व गांधीनगर सीट से प्रत्याशी लालकृष्ण आडवाणी एवं मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा को विजय दिलाने का संकल्प कराएंगे व खुद भी पार्टी को विजय दिलाने का संकल्प लेंगे। जानकारी के अनुसार राज्य मे दूसरे क्रम के प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस सहित कई अन्य पार्टियां अभी तक लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी घोषित करने का काम भी पूरा नही कर सकीं। वहीं भाजपा अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है। इसकी शुरूआत के रूप में शुक्रवार शाम पौने छह बजे पार्टी के घोषित उम्मीदवार चुनाव का एकजुट होकर मुकाबला करने का संकल्प लेंगे। भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के उम्मीदवार व पदाधिकारी विजय संकल्प लेंगे। उसके बाद शाम साढे छह बजे निकट के कांकरिया फुटबाल ग्राउण्ड में भाजपा की पहली चुनावी जनसभा आयोजित होगी। पार्टी के घोषित उम्मीदवारों की एक साथ उपस्थिति में आयोजित की जाने वाली जनसभा में भाजपा अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेगी। सादगी पूर्ण ढंग से प्रचार: भाजपा ने इस बार सादगी पूर्ण तरीके से चुनाव प्रचार की नीति शुरू की है। इसके तहत जहां दीनदयाल की प्रतिमा के निकट सकंल्प कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों व पदाधिकारियों सहित पचास-साठ जनों के लिए सीढी नुमा छोटा मंच बनाया गया है। जिस पर खडे होकर संकल्प करने की व्यवस्था की गई है। वहीं कांकरिया फुटबाल ग्राउण्ड में आयोजित की जाने वाली चुनाव प्रचार की जनसभा के लिए भी सिर्फ आमंत्रितों व नेताओं के लिए मंच बनाया गया है।विशेष सुरक्षाखुफिया विभाग की ओर से मिली सूचना के बाद शहर पुलिस भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी एवं मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को यहां प्रस्तावित चुनावी रैली को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है। आडवाणी और मोदी की शुक्रवार को यहां कांकरिया स्थित फुटबॉल ग्राउण्ड में चुनाव सभा है, जिसे देखते हुए पुलिस की ओर से शहर में हर आने-जाने वाले वाहनों की कडाई से जांच की जा रही है। चुनाव सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर संदिग्ध गतिविधि पर पूरी नजर रखी जा रही है। बम निरोधक दस्ता एवं विशेष सुरक्षा दल जांच कर रहा है। केन्द्रीय खुफिया विभाग ने राज्य खुफिया विभाग को सूचना दी है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी एवं मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंककारियों के निशाने पर हैं। जहां तक संभव हो उनकी रैली या सभा को आयोजित करने से रोका जाए। जरूरी होने पर उनके रैली या सभा स्थलों पर विशेष सुरक्षा मुहैया कराई जाएगा।

No comments: