चुनाव आयोग ने भाजपा के नेता वरूण गांधी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दिए गए भाषण के सांप्रदायिक लहजे पर उन्हें चुनाव नियमों के उल्लंघन का दोषी ठहराया है। चुनाव आयोग ने भाजपा से कहा कि वरुण को पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार नहीं बनाया जाए।इस मामले में सुप्रसिद्ध संविधान विशेषज्ञ शांति भूषण और पीलीभीत से कांग्रेस के उम्मीदवार वी एम सिंह ने भाजपा नेता वरुण गांधी के मुस्लिम विरोधी भड़काउ भाषण के चलते उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाने के भाजपा को चुनाव आयोग की ओर से दी गई सलाह का स्वागत किया है।दूसरी तरफ पूर्व चुनाव आयोग के प्रमुख जीवीजी कृष्णमूर्ति ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।
No comments:
Post a Comment