भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज खुलासा किया कि वह 20 साल की उम्र तक हिन्दी नहीं जानते थे। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एस के सिन्हा द्वारा लिखी गई पुस्तक ``गार्डिंग इंडियाज इंटीग्रिटी ए प्रोस्पेक्टिव गवर्नर स्पीक्स'' के विमोचन समारोह में आडवाणी ने बताया कि पहले वह अंग्रेजी और अपनी मातृभाषा सिंधी ही जानते थे, लेकिन देश के बंटवारे के बाद जब वह भारत आए तो उन्हेंने ``क, ख, ग'' सीखा।उन्होंने कहा कि अब वह अपने विचार व्यक्त करने के लिए हिन्दी में ज्यादा सुविधा महसूस करते हैं। आडवाणी ने खुलासा किया कि पहले वह एचडी देवगौड़ा और रामकृष्ण हेगड़े जैसे कई नेताओं को नहीं जानते थे। उन्होंने कहा कि वह आपातकाल के दौरान 19 महीने तक जेल में रहे और इन नेताओं से उनका परिचय जेल में ही हुआ।
No comments:
Post a Comment