भारतीय जनता पार्टी के शुक्रवार शाम खोखरा पुल के समीप पंडित दीनदयाल की प्रतिमा के समक्ष आयोजित संकल्प समारोह में प्रतिमा के समीप करीब कमल के 65 झंडे लगाए गए। सुबह से ही चल रही स्टेज बनाने की प्रक्रिया के बीच साज सज्ाा करने वाले कर्मचारियों ने भाजपा के कमल के तीन झंडे उल्टे लगा दिए।सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब साढे 12 बजे के करीब वहां से गुजरे एक यात्री ने जब कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) के झंडे को उल्टे फहराते देखा तो कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। कर्मचारियों ने तत्काल सभी कार्य छोड पार्टी के झंडे को सीधा किया। यह तीनों ही झंडे दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समीप ही लगाए गए थे। तैयारियों के बीच ही गलती ध्यान में आ जाने से कर्मचारी काफी खुश थे। उनका कहना था यदि समारोह के बीच यह ध्यान में आता तो शामत आ जाती।भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के घोषित प्रत्याशी लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को पंद्रह हजार रूपए के रंग-बिरंगे फूलों की महक के बीच प्रदेश में अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया। कांकरिया फुटबॉल मैदान पर चुनावी जनसभा और खोखरा पुल के समीप पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समीप मंच और द्वार पर 15 हजार रूपए के गेंदा, डेजी, लीली के फूल और आसोपालव की माला व बंदनवार लगाए गए। फूलों से साज सज्ाा करने वाले पीयुष परमार ने बताया कि दोनों ही जगह करीब 15 हजार के फूल लगाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment