राज्य के कांग्रेसी एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायकों ने सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को ज्ञापन देकर गुजरात की स्थिति से अवगत कराया और राज्य की महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री माया कोडनानी को बर्खास्त करने की मांग की। इस प्रतिनिधि मंडल में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शक्तिसिंह गोहिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल, अर्जुन मोढवाडिया, राकांपा के जयंत पटेल "बोस्की" समेत कांग्रेस-राकांपा के 50 विधायक शामिल थे। राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में मायाबेन कोडनानी मंत्री हैं, जिनकी गुजरात दंगों में अहम भूमिका रही है। राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में विधायकों ने कोडनानी को बर्खास्त करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि राज्य सरकार ने भी अपने शपथ पत्र में यह कबूल किया कि नरोडा पाटिया दंगे में मायाबेन कोडनानी ने भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद राज्य सरकार उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है। विधायकों ने राष्ट्रपति को राज्य सरकार की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया
No comments:
Post a Comment